Chouhan Rajvansh QA


प्रश्न 1:- तराइन का प्रथम युद्ध कब हुआ था ?

A. 1190

B. 1191✔

C. 1192

D. 1193

व्याख्या:- तराइन का प्रथम युद्ध 1191 मे पृथ्वीराज चौहान व मोहम्मद गौरी के बीच हुआ। इस युद्ध मे पृथ्वीराज चौहान ने मोहम्मद गौरी को पराजित किया था।

 

प्रश्न 2 ईस्ट इंडिया कंपनी ( East India Company) से सबसे पश्चात में संधि करने वाली कौन सी रियासत थी ?

A झालावाड़(Jhalawar)

B सिरोही(Sirohi)✔

C कोटा(Kota)

D बूंदी(Bundi)

व्याख्या:- सिरोही की स्थापना 1425 ईसवी में साहसमल ने की तथा 1823 ईसवी में शासक शिव सिंह ने ईस्ट इंडिया कंपनी से राजस्थान रियासतों में सबसे पश्चात में संधि की । 

 

प्रश्न 3:- प्रारम्भिक चौहान राजाओं की राजधानी थी ?

A. सीकर

B.अहिच्छत्रपुर✔

C. तारागढ़

D. इनमें से कोई नहीं

व्याख्या:- प्रारम्भिक चौहान राजाओं की राजधानी अहिच्छत्रपुर थी ,जिसे वर्तमान में नागौर के नाम से जानते हैं।

 

 प्रश्न 4:- सांभर झील (Sambhar Lake) का निर्माण कराया था ?

A. पृथ्वीराज चौहान(Prithvi Raj Chauhan)

B. विग्रहराज

C. बीसलदेव

D. वासुदेव✔

व्याख्या:- चौहानों का प्रारम्भिक शासक वासुदेव इसे ही चौहानों का संस्थापक या आदि पुरूष कहते हैं, ने ही सांभर झील का निर्माण कराया था।


प्रश्न 5:- किस शासक ने आशापुरा देवी के मंदिर का निर्माण कराया ?

A. पृथ्वीराज चौहान

B. बीसलदेव

C. विग्रहराज द्वितीय ✔

D. गूवक प्रथम

व्याख्या:- विग्रहराज द्वितीय ने भरूच गुजरात में आशापुरा देवी के मंदिर का निर्माण कराया ,सर्वप्रथम विग्रहराज द्वितीय ने भरूच के चालुक्य शासक मूलराज प्रथम को पराजित किया इस कारण विग्रहराज द्वितीय को मतंगा शासक कहा गया ।


प्रश्न 6:- किस दुर्ग को गढ़बीठली के नाम से भी जाना जाता हैं ?

A. अजयमेरू दुर्ग

B. तारागढ़ दुर्ग

C. उपरोक्त दोनों ✔

D. इनमें से कोई नही

व्याख्या:- अजयराज ने 1113ई. में अजयमेरू दुर्ग का निर्माण कराया ,यही अजयमेरू/तारागढ़/ गढ़बीठली के रूप में जाना जाने लगा ।

 

प्रश्न 7:- आनासागर झील (Ana sagar lake) का निर्माण किसने करवाया था ?

A. विग्रहराज चतुर्थ

B. अर्णोराज✔

C. बीसलदेव

D. कीर्तिपाल

व्याख्या:- तुर्कों पर विजय के उपलक्ष्य में अर्णोराज ने अजमेर शहर के बीचां-बीच अनासागर झील का निर्माण कराया था।

 

प्रश्न 8:- “कटिबंधु” के नाम से किस शासक को जाना जाता हैं ?

A. विग्रहराज चतुर्थ✔

B. अर्णोराज

C. पृथ्वीराज चौहान

D. कीर्तिपाल

व्याख्या:- विग्रहराज चतुर्थ 1153 ई. में अजमेर के सिंहासन पर बैठा तथा सर्वप्रथम विग्रहराज ने तोमारों को परास्त कर दिल्ली के आसपास वाले भू-भाग पर अधिकार किया इस प्रकार चौहानों के हाथ में पहली बार दिल्ली का राज्य आया, इस कारण विग्रहराज चतुर्थ को ‘कटिबंधु’ के नाम से भी जाना जाता था।

 

प्रश्न 9:- “सोनगरा चौहान” के नाम से प्रसिद्ध हैं ?

A. रणथम्भौर के चौहान

B. जालौर का चौहान राजवंश ✔

C. गुजरात का चौहान राजवंश

D. उपरोक्त सभी

व्याख्या:- जालौर को प्राचीनकाल में जाबलीपुर तथा जालोर के किले को स्वर्णगिरी या सोनगढ़ कहा जाता है, इसी कारण जालौर का चौहान राजवंश सोनगरा चौहान कहलाते हैं।

 

प्रश्न 10:- चन्दबरदाई के पृथ्वीराजरासो (Prithviraj raso) में चौहानों की उत्पति ___ से बताई गई ?

A. धरा

B. अग्निकुण्ड✔

C. समुद्र मंथन

D. इनमें से कोई भी नहीं

व्याख्या:- चन्दबरदाई के पृथ्वीराजरासो में चौहानों की उत्पति अग्निकुण्ड से बताई गई, इसके अनुसार आबु में गुरू वशिष्ठ द्वारा जो यज्ञ किया गया इस यज्ञ में चौथे यौद्धा के रूप में चौहानों की उत्पत्ति हुई।


प्रश्न 11:- गोविंदराज ने रणथम्भौर में चौंहान वंश की स्थापना कब की ?


A 1194✔

B 1195

C 1197

D 1193


व्याख्या:- कुतुबुद्दीन ऐबक ने पृथ्वीराज चौहान के पुत्र गोविंद राज से अजमेर लेकर उसे रणथंबोर का राज्य प्रदान किया इस प्रकार गोविंद राज ही रणथंबोर मे चौहान वंश का संस्थापक बना



प्रश्न 12 रणथम्भौर में हम्मीर देव और अलाउद्दीन खिलजी के बीच युद्ध हुआ था ?


A 11 जुलाई 1301✔

B 12 जून 1301

C 12 फरवरी 1301

D 11 मई1301


व्याख्या:- इस युद्ध रणथंबोर युद्ध के नाम से जाना जाता है इस युद्ध मैं हमीर देव चौहान की हार हुई और चौहानों की रणथंबोर शाखा का समापन हुआ 


 

प्रश्न 13 राजस्थान का प्रथम जल जौहर कहा पर हुआ था ?

A चित्तौड़

B झालावाड़

C रणथम्भौर✔

D जैसलमेर

व्याख्या:- 1301 में अलाउद्दीन खिलजी द्वारा रणथंभौर पर आक्रमण करने पर हम्मीर देव ने केसरिया किया तथा उस की रानी रंग देवी ने जौहर किया तथा पुत्री देवलदे ने जल जौहर पदमा नामक तालाब में किया । 

 

प्रश्न 14 किस शासक ने संस्कृत पाठशाला का निर्माण करवाया था ?

A अणोंराज

B विग्रहराज चतुर्थ

C बीसलदेव

D ब ओर स✔

व्याख्या:-बीसलदेव चौहान को ही विग्रहराज चतुर्थ कहा जाता है इसका का शासन काल चौहानों का स्वर्ण युग कहलाता है विग्रहराज चतुर्थ ने अजमेर में संस्कृत पाठशाला का निर्माण करवाया जिसे अब ढाई दिन के झोपड़े के नाम से जाना जाता है

विग्रहराज ने संस्कृत को महत्व देते हुए अजमेर में संस्कृत पाठशाला एवं संस्कृत मंदिर की स्थापना की, लेकिन दिल्ली के सुल्तान कुतुबुद्दीन ऐबक ने जब अजमेर पर आक्रमण किया इस समय ऐबक ने इस मंदिर व पाठशाला को ध्वस्त कर एक मस्जिद का निर्माण करवाया जिसे ढाई दिन के झोंपड़े के नाम से जाना जाता है।

 

प्रश्न 15 नाट्यरम्भा किसके घोड़े का नाम था ?

A गोविन्द राज

B हमीरदेव

C कान्हड़देव

D पृथ्वीराज तृतीय✔

 

प्रश्न 16 कोटियजन यज्ञ किसमे करवाया था ?


A गोविंद राज

B वीसलदेव

C हम्मीर देव✔

D आनजी


प्रश्न 17 कवि विजादित्य किसके दरबारी कवि थे ?

A बीसलदेव

B पृथ्वीराज चौहान

C हम्मीर देव✔

D वासुदेव



प्रश्न 18 चौहानो की प्रथम राजधानी रही थी ?

A नागोर✔

B अजमेर

C सपालदक्षय

D जयपुर


प्रश्न 19 कदम्बवास किसका मंत्री था ?

A वीसलदेव

B हमीरदेव

C पृथ्वीराज तृतीय✔

D गोविंद राज



प्रश्न 20 = अर्णोराज और चालुक्य शासक कुमारपाल के मध्य आबू के निकट युद्ध हुआ इस युद्ध का वर्णन किस में मिलता है ?

A हरिकेली

B अर्ली चौहान डायनेस्टी

C प्रबंध चिंतामणी ✔

D बिजोलिया शिलालेख


प्रश्न 21 = चौहान राजवंश को निम्न में से किसने सूर्यवंशी नहीं माना है ?

A पृथ्वीराज विजय

B सुर्जन चरित्र

C सूर्यमल्ल मिश्रण ✔

D बेदला शिलालेख


प्रश्न 22= रणथंभौर के दुर्ग पर अलाउद्दीन खिलजी द्वारा किए गए हमले में अलाउद्दीन खिलजी के साथ निम्न मे से कौनसा नहीं था?

A उलुग खां

B अलप खां

C नुसरत खां

D मुहम्मद शाह✔



प्रश्न 23 = कौन से अभिलेख में बूंदी का नाम वृन्दावति मिलता है ?

A रणकपुर अभिलेख ✔

B बिजौलिया अभिलेख

C चिरवा अभिलेख

D घोसुण्डी अभिलेख


प्रश्न 24 = किस शासक के राज्य काल के दौरान दिल्ली शिवालिक स्तंभ अभिलेख उत्कीर्ण कराया गया था ?

A पृथ्वीराज तृतीय

B अर्णोराज

C विग्रहराज चतुर्थ ✔

D पृथ्वीराज द्वितीय



प्रश्न 25 अलाउद्दीन खिलजी की विजयो को कालक्रमानुसार व्यवस्थित कीजिए ?

A. रणथंभौर

B. जालौर

C. चितौड़

D. सिवाना

A. A,C,D,B✔

B. A,B,C,D

C A,B,D,C

D A,C,B,D


प्रश्न- 26 रणथंभौर दुर्ग पर आक्रमण के क्या कारण माने जाते हैं

A-दोनों राजाओं का अत्यधिक महत्वकांक्षी होना

B- अलाउद्दीन के मंगोल विद्रोह आश्रय देना

C- बरनी के अनुसार अमीर द्वारा राजकर न देना

D- उपर्युक्त सभी✔


प्रश्न-27 चंदेलो का युद्ध किनके मध्य हुआ

A पृथ्वीराज चौहान तृतीय तथा मोहम्मद गोरी के बीच

B पृथ्वीराज चौहान तृतीय तथा परमार्दीदेव चन्देल के बीच✔

C पृथ्वीराज चौहान तृतीय तथा भारमल के बीच

D पृथ्वीराज चौहान तृतीय तथा मुगलो के बीच

व्याख्या- पृथ्वीराज चौहान तृतीय ने महोबा विजय अभियान के तहत चन्देरो के शासक परमार्दी देव चंदेल पर 1182 में आक्रमण किया जिसे तुमुल का युद्ध कहते हैं



प्रश्न- 28 ——- ने कीर्तिपाल को कितू एक महान राजपूत कहकर संबोधित किया

A बाल्मीकि

B चन्द्रबरदाई

C नैणसी✔

D इनमे से कोई नही

व्याख्या- नैणसी ने कीर्तिपाल को कितू एक महान राजपूत कहकर संबोधित किया

प्रश्न-29 नाडौल के चौहानों की शाखा का संस्थापक कोन थे

A वासुदेव

B गोविन्द राज

C a & b दोनो

D लक्ष्मण✔


व्याख्या- नाडौल के चौहानों की शाखा का संस्थापक शाकम्भरी नरेश वाक्पति राज का पुत्र लक्ष्मण चौहान था जिसने 960 ई के लगभग चावड़ा राजपूतों से स्वतंत्र होकर चौहान वंश की स्थापना की । लक्ष्मण / लाखन चौहान सिंहराज का भाई था । 


प्रश्न- 30 असत्य कथन की जांच करे

A- तराईन का द्वितीय युद्ध पृथ्वीराज चौहान तथा मौहमद गौरी के मध्य होता है।

B- मौहमद गौरी विजय हुए

C- इस युद्ध मे पृथ्वीराज चौहान को कैद कर लिया गया।

D- पृथ्वीराज रासो/चन्द्रवरदायी के अनुसार पृथ्वीराज चौहान को गुजरात ले जाया गया। ✔

E- दिए गए सभी कथन सत्य हैं



Q.31 :  सम्राट पृथ्वीराज चौहान                            तृतीय के पिता कौन थे?




(a) अजयपाल




(b) सोमेश्वर




(c) अजयराज




(d) अर्णोराज




Answer - सोमेश्वर 




Q.32 :   चौहान वंश का प्रथम शासक कौन था ?




(a) दुर्लभराज




(b) विग्रहराज




(c) वासुदेव




(d) अजयराज





Answer : वासुदेव



Q.33 :  राजपूतो की उत्पत्ति से संबंधित अग्निकुण्ड के सिद्धांत से किस वंश का उदय नही हुआ ?




(a) सोलंकी




(b) राठौड़




(c) परमार




(d) चौहान




Answer : राठौड़



Q.34:  जिस अभिलेख मे शाकम्भरी के चौहान शासको की उपलब्धियो का वर्णन मिलता है , वह कौनसा है ?




(a) समोली का अभिलेख




(b) बिजौलिया का अभिलेख




(c) कीर्तिस्तंभ प्रशस्ति




(d) चीरवे का शिलालेख




Answer : बिजौलिया का अभिलेख



Q.35:  मोहम्मद गौरी व पृथ्वीराज चौहान के मध्य तराइन का प्रथम युद्ध कब हुआ था ?




(a) सन्‌ 1194 मे




(b) सन्‌ 1992 मे




(c) सन्‌ 1198 मे




(d) सन्‌ 1191 मे




Answer : सन्‌ 1191 मे



Q.36:  अलाउद्‌दीन ने राजस्थान मे सर्वप्रथम किस राज्य पर अधिकार किया ?




(a) जालौर




(b) रणथम्भौर




(c) अजमेर




(d) चितौड़




Answer : रणथम्भौर




Q.37 :  वह शासक कौन था, जिसके शासनकाल को चौहान शासनकाल का स्वर्णकाल कहा जाता है ?




(a) अर्णोराज




(b) अजयराज




(c) बीसलदेव / विग्रहराज चतुर्थ 




(d) पृथ्वीराज चौहान तृतीय




Answer : बीसलदेव चतुर्थ



Q.38:  "दि अर्ली चौहान डाइनेस्टीज" राजस्थान के किस प्रमुख इतिहासकार की रचना है ?




(a) जी. एच. ओझा




(b) डॉ. दशरथ शर्मा




(c) बी. एन. रेऊ




(d) डॉ. जी. एन. शर्मा




Answer : डॉ. दशरथ शर्मा



Q.39 :  निम्न मे से पृथ्वीराज विजय के लेखक कौन है?




(a) जयानक भट्ट




(b) जिनपति सूरी




(c) चन्दबरदाई




(d) हेमचन्द्र




Answer : जयानक भट्ट



Q.40:  चौहान राजवंश का संस्थापक शासक कौन था?




(a) अर्णोराज




(b) पृथ्वीराज तृतीय




(c) वासुदेव




(d) सोमेश्वर




Answer : वासुदेव




41. “दि अर्ली चौहान डाइनेस्टीज’ राजस्थान के किस प्रमुखं इतिहासकार की रचना है?

(a) डॉ. जी.एन. शर्मा
(b) जी. एच. ओझा
(c) डॉ. दशरथ शर्मा
(d) बी. एन. रेऊ


Answer: (c) डॉ. दशरथ शर्मा


42. पृथ्वीराज विजय के लेखक हैं-

(a) चन्दबरदाई
(b) जिनपति सूरी
(c) जयानक भट्ट
(d) हेमचन्द्र


Answer: (c) जयानक भट्ट



43. अलाउद्दीन खिलजी ने रणथम्भौर पर आक्रमण किया क्योंकि-

(a) राणा की सेना सृदृढ थी
(b) सुल्तान के विद्रोहियों को शरण दी
(c) राणा ने युद्ध की पहल की
(d) जलालुद्दीन ने आदेश दिया


Answer: (b) सुल्तान के विद्रोहियों को शरण दी


44. अलाउद्दीन के आक्रमण के समय रणथम्भौर का शासक कौन था?

(a) हम्मीर
(b) रतनसिंह
(c) भीमसिंह
(d) रतिपाल


45. फरिस्ता के अनुसार अलाउद्दीन खिलजी का जालौर पर द्वितीय आक्रमण किस वर्ष में हुआ?

(a) 1306
(b) 1308
(c) 1310
(d) 1311


Answer: (b) 1308


46. कानहड़ देव कहाँ का शासक था?

(a) मेवाड
(b) रणथम्भौर
(c) जालोर
(d) सांभर




47. रणथम्भौर के हम्मीर के विरुद्ध किस सेना नायक ने खिलजी सेना का नेतृत्व किया था?

(a) नुसरत खा.
(b) खिज्र खां
(c) उलूग खां
(d) कामरू


48. विख्यात स्मारक अढ़ाई दिन का झोंपड़ा या तत्कालीन संस्कृत महाविद्यालय का निर्माण किसके द्वारा किया गया?

(a) विंग्रहराज चतुर्थ
(b) पृथ्वीराज प्रथम
(c) अर्णोराज
(d) अजयराज



49. सूफी संत ख्याजा मोईनुद्दीग चिश्ती किसके शासनकाल में राजस्थान आये थे?

(a) राणा हम्मीर
(b) महाराणा प्रताप
(c) सोमेश्वर चौहान
(d) पृथ्वीराज चौहान तृतीय


50. अढ़ाई दिन के झोंपड़े का निर्माण किसने करवाया?

(a) कृतुबुद्दीन ऐबक
(b) बलबन
(c) अलाउद्दीन खिलजी
(d) इनमें से कोई नहीं


51. रणथम्भौर का युद्ध किसके मध्य हुआ?

(a) अलाउद्दीन खिलजी और राणा हृम्मीर
(b) बाबर ओर राणा सांगा
(c) अलाउद्दीन खिलजी और राणा रतन सिंह
(d) मुहम्मद गोरी और पृथ्वीराज चौहान




 

 

 

52. 13वीं सदी में सोनगरा चौहानों का शासन स्थापित किया गया-

(a) कान्हड़देव द्वारा
(b) वीरमदेव द्वारा
(c) विग्रहराज तृतीय द्वारा
(d) कीर्तिपाल द्वारा


53. 12वीं शताब्दी में अजयमेरु दुर्ग की स्थापना की-

(a) अजयपाल ने
(b) कीर्तिपाल ने
(c) अर्णोराज ने
(d) वासुदेव ने



54. पृथ्वीराज तृतीय का जन्म हुआ-

(a) अन्हिलपाटन
(b) जालौर
(c) सांभर
(d) अजमेर


55. अलाउद्दीन खिलजी ने किस दुर्ग को जीतकर उसका नाम खैराबाद रखा?

(a) सिवाणा दुर्ग
(b) जोधपुर का किला
(c) रणथम्भोर दुर्ग
(d) चित्तौड़ दुर्ग



56. नाडौल की चौहान शाखा की स्थापना की-

(a) कीर्तिपाल
(b) लक्ष्मण चौहान
(c) जीरमदेव
(d) कान्हड़देव



57. सिरोही की स्थापना की –

(a) लुम्बा
(b) सहासमल
(c) लक्ष्मण
(d) कीर्तिपाल



58. तराइन का मैदान है-

(a) पंजाब में
(b) राजस्थान में
(c) हरियाणा में
(d) उत्तरप्रदेश में



59. रणथ्म्भोर में चौहान वंश की शुरुआत की –

(a) कैमास
(b) प्रथ्वीराज चौहान-III
(c) गोविन्दराज
(d) हरिराम



60. सिरोही के किस शासक ने ईस्ट इंडिया कंपनी से संधि की?

(a) सहासमल
(b) लक्ष्मण
(c) शिवसिंह
(d) लुम्बा


61. किस शिलालेख में सांभर एवं अजमेर के चौहानों को वत्सगौत्रीय ब्राह्मण बताते हुए उनकी वंशावली गई?

(a) सांडेरव का लेख
(b) किराडू का लेख
(c) बिजौलिया शिलालेख
(d) हरिकेलि नाटक


62. किस अभिलेख में कल्हण एवं कीर्तिपाल के साथ-साथ मारवाड़ की राजनीति स्थिति व शासन व्यवस्था का ज्ञान प्राप्त होता है?

(a) सादड़ी व नाडोल का लेख
(b) चीरवा का लेख
(c) किराडू का लेख
(d) सच्चियाँ माता मंदिर का लेख


63. पृथ्वीराज तृतीय के समय चन्देलों ने स्थापना की-

(a) जैजाकभुक्ति
(b) महोबा
(c) बुन्देलखण्ड
(d) चित्तौड़



64. निम्न में से कौनसा पृथ्वीराज तृतीय के दरबार में नहीं था?

(a) चन्दबरदाई
(b) जनादन
(c) जयानक
(d) सोमदेव


65. पृथ्वीराज चौहान का समकालीन गहड़वाल शासक था-

(a) भोजराज
(b) मूलराज प्रथम
(c) हरिहर राय
(d) जयचंद



66. पृथ्वीराज चौहान की अल्पायु में शासन का प्रबंध कौन करता था?

(a) उनकी माँ कर्पूरी देवी
(b) उनक़ा मित्र चन्दबरदाई
(c) उसका भाई नागार्जुन
(d) उसका प्रधानमंत्री



67. तराइन का मैदान वर्तमान में कहाँ है-

(a) हनुमानगढ़ जिले में
(b) करनाल में
(c) फिरोजपुर में
(d) रेवाडी में




68. पृथ्वीराज के शासन प्रबंध संभालने के बाद उसका प्रथम सैनिक अभियान किसके विरुद्ध हुआ?

(a) उसके चचेरे भाई नागार्जुन के
(b) महोबा के चंदेलों के
(c) कन्नौज के गहड॒वाल शासक जयचंद के
(d) मोहम्मद गौरी



69. बलबन ने रणथम्भौर पर दूसरी बार आक्रमण कब किया? –

(a) 1253-54 ई.
(b) 1255-56 ई.
(c) 1154-55 ई.
(d) इनमें से कोई नहीं


70. हम्मीर ने दिग्विजय अभियान के पश्चात्‌ किस यज्ञ का आयोजन किया?

(a) दुर्ग यज्ञ
(b) कोटिवजन यज्ञ
(c) चहुमुखी यज्ञ
(d) अश्वमेघ यज्ञ



71. जलालुद्दीन खिलजी दिल्‍ली सल्तनत का सुल्तान कब बना?

(a) 1240
(b) 1280
(c) 1290
(d) 1200



72. खिलजी क्रांति का सूत्रपात निम्न में से किसने किया?

(a) अलाउद्दीन खिलजी
(b) जलालुद्दीन खिलजी
(c) इल्तुतमिश
(d) इनमें कोई नहीं



73. हम्मीर ने अपने जीवनकाल में कितने युद्ध लड़े थे?

(a) 20
(b) 25
(c) 11
(d) 17



74. जलालुद्दीन के समय रणथम्भौर पर पहुँचने का एकमात्र प्रवेश द्वार निम्न में से था

(a) झाइन
(b) मजनिक
(c) गरगच्छा
(d) देवगिरी



75. 1296 ई. जलालुद्दीन की हत्या के बाद दिल्‍ली सल्तनत का शासक निम्न में से बना-

(a) अलाउद्दीन खिलजी
(b) प्रताप सिंह
(c) क॒तुबुद्दीन ऐबक
(d) इनमें कोई नहींAnswer



 

76. अजयमेरु दुर्ग का नाम बदलकर तारागढ़ किसने किया?

(a) अर्णोराज
(b) अजयराज
(c) पृथ्वीराज सिसोदिया
(d) जगमाल सिंह



77. राजस्थान में मराठों का प्रवेश सर्वप्रथम किस राज्य में माना जाता है?

1.  कोटा

2.  बूंदी

3.  जयपुर

4.  मेवाड़



78. रणथंभोर के हम्मीर के विरुद्ध किस मुस्लिम सेना नायक ने खिलजी सेना का नेतृत्व किया?

1.  नुसरत खा

2.  खिज्र खां

3.  उलगू खा

4.  कामरु


79. निम्न में से किस सुल्तान ने 1228 में जालौर पर आक्रमण किया?

1.  अलाउद्दीन खिलजी

2.  जलालुद्दीन खिलजी

3.  कुतुबुद्दीन ऐबक

4.  इल्तुतमिश



80. अलाउद्दीन के रणथंभोर आक्रमण के समय निम्न में से कौन साहित्यकार सा था?

1.  अमीर खुसरो

2.  बरनी

3.  जायसी

4.  जय नायक


81. मोहम्मद गौरी भारत में विजित अपने क्षेत्रों का प्रशासन किस सेनापति को संभलाकर स्वयं लौट गया?

1.  कुतुबुद्दीन ऐबक

2.  अलाउद्दीन खिलजी

3.  पृथ्वीराज चौहान

4.  इनमें से कोई नहीं

82.   1821 में मांगरोल का युद्ध किनके मध्य लड़ा गया?

1.  किशोर सिंह व जालिम सिंह

2.  उमेद सिंह व जालिम सिंह

3.  जालिम सिंह व अंग्रेज सेना

4.  समर सिंह व जालिम सिंह


83. अपने भित्ति चित्रों के लिए प्रसिद्ध बूंदी के रंग महल का निर्माण किसने करवाया?

1.  रतन सिंह ने

2.  भाव सिंह

3.  छत्रसाल ने

4.  माधव सिंह


84. मुगल बादशाह फर्रुखशियर ने बूंदी राज्य का नाम बदलकर नया नाम क्या रखा?

1.  औरंगाबाद

2.  अकबरपुर

3.  फर्रुखाबाद

4.  फिरोजशाहपुर



85. राजपूतों के अग्निवंशीय है मत के प्रतिपादन का प्रथम सूत्रपात किस ग्रंथ से हुआ?

1.  बाकी दास की ख्यात

2.  चंदबरदाई कृत पृथ्वीराज रासो

3.  दयालदास री ख्यात

4.  इनमें से कोई नहीं


86. अलाउद्दीन खिलजी के 1311 में जालौर आक्रमण के समय जालौर का शासक कौन था?

1.  उदय सिंह

2.  चचिगदेव

3.  हम्मीर देव

4.  कान्हड़ देव


प्रश्न-87. किस चौहान शासक की पत्नी रुद्राणी (आत्मप्रभा) पुष्कर झील में 1000 दीपक रोज जला दी थी?

(अ)- गुवक प्रथम

(ब)- दुर्लभ राज

(स)- चंदन राज

(द)- अर्णोराज


प्रश्न-88.. किस चौहान शासक के काल को डॉक्टर गोपीनाथ शर्मा ने चौहानों के साम्राज्य निर्माण का काल माना है?

(अ)- विग्रहराज द्वितीय

(ब)- अर्णोराज

(स)- पृथ्वीराज

(द)-अजय राज



प्रश्न-89.. अर्णोराज की हत्या किसके द्वारा की गई?

(अ)- बीसलदेव

(ब)- विग्रहराज चतुर्थ

(स)- जगदेव

(द)- सिंहदेव



प्रश्न-90.. अर्णोराज को किस विद्वान ने अपने ग्रंथ द्वयाश्रम महाकाव्य में चौहान चालुक्य संघर्ष प्रारंभ करने का दोषी माना है??

(अ)- साभद्र

ब)- हेमचंद्र

(स)- देवभद्र

(द)-हेमभद्र



प्रश्न-91 .. राजस्थान का प्रथम चौहान राज्य था?

(अ)- अजमेर

(ब)- रणथंबोर

(स)- हाडोती

(द)- नाडोल


प्रश्न 92 .. गोरी के आक्रमण के समय चालुक्यों को सहायता देने के विरुद्ध पृथ्वीराज तृतीय को परामर्श देने वाला मंत्री?

(अ)- कदंब वास

(ब)- चंद्रवरदाई

(स)- वल्लभ

(द)- रणमल


प्रश्न-93.. किस इतिहासकार ने चौहानों का ब्राह्मण वंश से उत्पन्न होना माना है??

(अ)- डॉ भंडारकर

(ब)- कनिंघम

(स)- डॉक्टर ओझा

(द)- सी वी वैद्य


प्रश्न-94.. ललित विग्रहराज का रचियता सोमदेव किस चौहान शासक के दरबार में था?

(अ)- पृथ्वीराज प्रथम

(ब)- अर्णोराज

(स)- विग्रहराज चतुर्थ

(द)- सोमेश्वर


प्रश्न-95.. निम्नलिखित में से किस शासक के राज्य काल के दौरान दिल्ली शिवालिक स्तंभ अभिलेख उत्किर्ण कराया गया था??

(अ)- पृथ्वीराज तृतीय

(ब)- अर्णोराज

(स)- विग्रहराज चतुर्थ

(द)- पृथ्वीराज द्वितीय


प्रश्न-96.. कवि बांधव की उपाधि किस चौहान शासक को प्राप्त थी ?

(अ)- विग्रहराज चतुर्थ

(ब)- पृथ्वी राज चौहान तृतीय

(स)- अर्णोराज

(द)- अजय राज प्रश्न


प्रश्न-97.. पृथ्वीराज चौहान तृतीय का समकालीन चंदेल था??

(अ)- परमार्दी देव

(ब)- जय वर्मा

(स)- कीर्ति वर्मा

(द)- यशो वर्मा


प्रश्न-98  अढाई दिन के झोपड़े पर किस सूफी संत का उर्स भरता है?

(अ) मीर सैयद हुसैन

(ब) पंजाब शाह

(ब) फकरूद्दीन शाह

(द) हिमामुद्दीन शाह

प्रश्न-99  बीसलदेव रासो नामक ग्रंथ लिखा?

(अ) नरपति नाल्ह

(ब) नयन चंद्र सूरी

(स) जयसिंह सूरी

(द) शिव दास


100.  लालगढ़ महल का वास्तुकार कौन था?

(अ) निक्सन

(ब) मंडल

(स) क्लीमेंट

(द) जेकफ


101. पुष्कर में वराह मंदिर का निर्माण किसने कराया?

(अ) अजय राज

(ब) अर्णोराज

(स) विग्रहराज चतुर्थ

(द) पृथ्वीराज चौहान


102.  किस युद्घ के पश्चात भारत में मुस्लिम शासन की स्थापना हुई ?

(अ) तराइन के प्रथम युद्ध

(ब) पानीपत का प्रथम युद्ध

(स) तराइन का द्वितीय युद्ध

(द) पानीपत का द्वितीय युद्ध



103. पृथ्वी राज चौहान की पदवी थी:?

(अ)दलपुंगल

(ब)राजगुरु

(स)हालगुरु

(द)हिन्दू पत।





Created with the Personal Edition of HelpNDoc: Easy CHM and documentation editor